Jannat Zubair Rahmani का TikTok Ban पर Reaction आपको चौंका देगा | Boldsky

2020-06-30 5

Indian the Government of India has announced the ban of 59 more Chinese applications, including TicketLock in India. Ticket lockers with millions of followers have received a major setback. There are also many actors who make videos on Tiktok. One such TV actress is Jannat Zubair Rahmani, who is the popular face of TV. In a special conversation with Media, Jannat said, "I was waiting only when the news of this ban came. I am very happy and fully support this decision. She said that she is not only Tiktok but of all Chinese applications I support Ban.

भारत सरकार ने 29 जून को टिकटॉक समेत 59 और चीनी एप्लिकेशन्स को भारत में बैन करने का ऐलान कर दिया है. लाखों फॉलोअर्स वाले टिकटॉकर्स को इससे जोर का झटका लगा है. कई एक्टर्स भी हैं जो टिकटॉक पर वीडियोज बनाते हैं. ऐसी ही टीवी एक्ट्रेस हैं जन्नत जुबैर रहमानी जो कि टीवी का पॉपुलर चेहरा हैं. मीडिया से बातचीत में जन्नत बताया, "मैं तो वेट ही कर रही थी की कब ये बैन की न्यूज आए. मैं बहुत खुश हूं और इस फैसले का पूरा सपोर्ट करती हूं. उन्होंने कहा कि वह टिकटॉक ही नहीं बल्कि सभी चीनी एप्लिकेशन्स के बैन को मैं सपोर्ट करती हूं."

#JannatZubairRahmaniTikTokBanReaction